

झबरेड़ा। कस्बे के बस अड्डे पर कश्यप समाज समिति की ओर से छबील लगाकर गर्मी में आने जाने वाले लोगों को ठंडा शरबत पीला कर पुण्य कमाया कश्यप समाज समिति झबरेड़ा की ओर से कस्बे के बस अड्डे पर चिलचिलाती धूप में ठंडा शरबत लोगों को पिलाया आने जाने वाले सैकड़ों लोगों ने ठंडा शरबत पीकर गर्मी से राहत की सांस ली इस अवसर पर रिंकू कश्यप सचिन विजय राजकुमार अनुवाद राहुल रजत अनुराग व अनुज कश्यप आदि उपस्थित हुए।