झबरेड़ा::- चंद घंटे में पुलिस ने बरामद की चोरी की गई स्कूटी,अभियुक्त गिरफ्तार अन्य विधिक कार्रवाई कर न्यायालय में किया पेश
मंगलोर। पुलिस ने स्कूटी चोरी की ऑनलाइन एफआईआर प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चोर को पकड़ एक्टिवा को बरामद कर लिया।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप के बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव आसिफ नगर निवासी आनंद प्रकाश द्वारा अपनी स्कूटी DL8ACA.4857 की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई गई थी मामले की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा उप निरीक्षक नरेंद्र राठी के नेतृत्व में टीम गठित कर घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो खंगालते हुए मुखबिरों की मदद लेते हुए अभियुक्त सचिन उर्फ खांटू निवासी आसफनगर कोतवाली मंगलौर हरिद्वार को चंद्र घंटे में तांशीपुर आसफनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त से चोरी की गई एक्टिवा भी बरामद कर ली गई उक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया गया है पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी,हेड कांस्टेबल अशोक मलिक,कांस्टेबल सिकंदर मौजूद थे।