
झबरेड़ा। राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय ग्राम झबरेडी कला में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रुड़की द्वारा जल संरक्षण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा जल संरक्षण करने के लिए छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई।
ग्राम झबरेडी कला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जल विज्ञान संस्थान रुड़की के वैज्ञानिक डॉ बीसी गोयल द्वारा जल संरक्षण सुरक्षा पर महत्वपूर्ण जानकारी छात्र छात्राओं को विस्तार से दी गई डॉक्टर गोयल द्वारा विद्यालय में एक पौधा लगाकर वृक्षारोपण को बढ़ावा दिए जाने पर भी जोर दिया गया उन्होंने कहा कि गिरते भूजल स्तर पर सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है जल संरक्षण के लिए आवश्यक है कि जितने पानी की आवश्यकता हो उतना ही जल जमीन से निकालकर उसका उपयोग किया जाना चाहिए इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग प्रदर्शनी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया कोई उपयोगिता में भाग लेने वालों में से प्रथम 5 छात्र गुरमीत प्रिंस शिवांगी वंश व निधि को प्रोत्साहन पुरस्कार विद्यालय की ओर से दिया गया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ठाठ सिंह ओंकार सिंह दिगंबर सिंह मंजू चौहान तरुण गजाला परवीन रेखा देवी सरिता मीना देवी नीलम व बृजपाल आदि उपस्थित रहे।