
झबरेड़ा। पुलिस ने इकबालपुर शुगर मिल व उत्तम शुगर मिल के एक गांव में लगे गन्ना तोल सेंटर से चोरी हुए लोहे के बाट सहित दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया तथा 3 अभियुक्त मौके से भागने में सफल हो गए जिनकी धरपकड़ जारी है।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अप्रैल को सुमित कुमार द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया था कि 26 अप्रैल की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा इकबालपुर व उत्तम शुगर मिल द्वारा गांव सढोली में लगाए गए गन्ना तोल सेंटर से लगभग 4 कुंटल लोहे के बाट चोरी कर लिए गए पुलिस ने उक्त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मामले की सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाते हुए 12 मई को लखनोता पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका तो मौके का फायदा उठाकर गाड़ी में बैठे दो लोग उतर कर भाग निकले तथा उनका साथी सचिन निवासी गांव गदला कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश मौके पर पकड़ लिया गया गाड़ी की चेकिंग करने पर गाड़ी से 10 बाट जिनका वजन 240 किलो बरामद हुए पूछताछ करने पर सचिन ने बताया कि 26 अप्रैल की रात्रि को उसने व उसके 3 साथी साकिब निवासी ग्राम थिथकी थाना देवबंद हबीब ग्राम थिथकी थाना देवबंद आमिर निवासी ग्राम भोपाली थाना देवबंद ने मिलकर गन्ना तौल सेंटर से बाट चोरी किए थे तथा उसी दिन रात्रि में हमने कुछ बाट पुरकाजी बाजार में अमन नाम के कबाड़ी की दुकान में बेच दिए थे पुलिस ने सचिन की निशानदेही पर पुरकाजी से अमन कबाड़ी की दुकान से 8 बाट जिनका वजन लगभग 1 क्विंटल बरामद किए तथा अमन की दुकान से चोरी का माल बरामद होने पर अमन को भी गिरफ्तार कर थाने लाया गया गिरफ्तार हुए दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है तथा अन्य तीन अभियुक्तों की तलाश जारी है पुलिस टीम में उप निरीक्षक विपिन कुमार संजय पूनिया मनोज रावत कांस्टेबल सुंदर नूर हसन रामपाल रणवीर मौजूद थे।