झबरेड़ा::- सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक घायल,एक गंभीर घायल को किया हायर सेंटर रेफर


झबरेड़ा। ग्राम गोकुलपुर के पास लखनौता देवबंद मार्ग पर सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए एक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
उत्तर प्रदेश के कस्बा देवबंद निवासी अनीस अहमद,शहजाद तथा सत्तार तीनों एक बाइक से मंगलौर आ रहे थे ज़ब उक्त ग्राम गोकुलपुर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में बाइक लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर होते ही तीनों बाइक सवार युवक बाइक सहित सड़क पर गिर गये तथा घायल हो गए आसपास के लोगों सड़क पर हुई दुर्घटना को देख मौके पर पहुंचे तथा घायलों को डॉक्टर के यहां इलाज हेतू ले जाया गया और घायलों के परिजनों को सूचना दी गई घायलों के परिजनों के आने पर परिजन बाइक चालक सत्तार सत्तार अहमद की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज हेतु मेरठ ले गए अन्य दोनों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर भेज दिया गया।