Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- घरेलू सामान लेने बाजार आया व्यक्ति गड्ढे में गिरने से कर से टकराया हुआ गंभीर घायल
झबरेड़ा। कस्बे के बस अड्डा के पास मुख्य चौराहे पर सड़क में गड्ढा होने के कारण एक बाइक की टक्कर कार से हो जाने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सोमवार को गांव नियामतपुर निवासी भगत सिंह बाइक से झबरेड़ा बाजार में घर का कुछ आवश्यक सामान लेने के लिए आया था सामान खरीद कर जैसे ही उक्त बाइक से वापस घर जा रहा था उसी समय बस अड्डा चौराहा के पास सड़क पर बने गड्ढे में गिरने से कार से टकरा गया तथा घायल हो गया घायल को लोगों द्वारा डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है तथा घायल के परिजनों का पता कर उनको सूचना दी गई है।