झबरेड़ा::- गन्ना आपूर्ति कम होने से जहां इकबालपुर शुगर मिल हुआ नो केन वही गन्ना कोल्हू में गन्ने के बढे दाम
झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल में गन्ना सप्लाई कम होने से नो केन की नौबत आ गई है वही झबरेड़ा व क्षेत्र में गन्ना पेराई कर रहे गुड चर्खिया में भी गन्ने की कमी होने से गन्ना दाम ₹400 प्रति कुंतल पार हो गया है।
वर्तमान वर्ष अधिक बरसात होने से किसानों के खेतों में पानी भरने के कारण गन्ना फसल कमजोर है और खेतों में गन्ना रिकवरी काफी कम हो गई है इसका असर शुगर मिल तथा गन्ना कोल्हू पर भी पड रहा है गुड चरखी संचालको द्वारा गन्ना दाम बढ़ाकर 400 प्रति कुंतल के पार कर दिया गया है इसके बावजूद भी गन्ना आपूर्ति कम हो गई है इकबालपुर शुगर मिल में भी गन्ना आपूर्ति कम होने से शुगर मिल में भी नो केन की स्थिति पैदा हो गई है इकबालपुर शुगर मिल महाप्रबंधक नरेश पाल का कहना है कि इस बार किसानों के खेतों में गन्ना फसल की रिकवरी कम होने से शुगर मिल में भी गन्ना आपूर्ति कम हो गई है कस्बा वह क्षेत्रीय किसान यशवीर सिंह भोला सिंह रोहित कुमार राजपाल सिंह प्रदीप कुमार घनश्याम सुशील कुमार सुलेमान आदि का कहना है कि इस वर्तमान सत्र में किसानों के खेतों में गन्ने की रिकवरी काफी कम हो गई है जहां गत वर्षो में गन्ना 80 कुंतल प्रति बीघा लगभग की रिकवरी होती थी इस बार वही रिकवरी 50 से 20 कुंतल प्रति बीघा की गन्ना रिकवरी हो रही है जिससे किसानों की लागत भी पूरी नहीं हो पा रही है आधे से अधिक किसानों के पास इस बार- आधा दिसंबर में ही गन्ना पैडी की फसल समाप्त हो गई है बड़े किसानों के पास ही गन्ना पैडी की फसल बची हुई है छोटे व मझौल किसानों द्वारा खेतों से अपना गन्ना काट कर उन खेतों में गेहूं की फसल की बुवाई कर दी गई है अब आगे जनवरी के आखिरी सप्ताह में खेतों में खड़ी गन्ना पौधा की फसल की कटाई किसानों द्वारा शुरू की जाएगी।