झबरेड़ा::- झबरेड़ा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद यज्ञ व भंडारे का हुआ आयोजन , कस्बा क्षेत्र व देश की सुख शांति की की गई कामना

झबरेड़ा। प्राचीन शिव मंदिर में कस्बे वासियों द्वारा हवन यज्ञ तथा भंडारे का आयोजन करते हुए कस्बे व देश की सुख शांति तथा समृद्धि की कामना करते हुए भगवान शिव पुराण की कथा का आयोजन व रुद्राभिषेक किया गया।
कस्बा स्थित नंदा वाला बाग प्राचीन शिव मंदिर में पंडित सुनील शास्त्री व पंडित ऋषभ शर्मा ने वेद मंत्र द्वारा हवन यज्ञ कराया गया तथा भगवान शिव पुराण की कथा कर भगवान भोलेनाथ की कृपा का व्याख्यान किया गया और रुद्राभिषेक कराया गया शास्त्री ने बताया कि सावन मास भगवान भोलेनाथ को सभी महीनों में सबसे अधिक प्रिय है सावन मास में ही समुद्र मंथन किया गया था समुद्र मंथन में पर्वत डालकर उसमें वासुकी नाग को रस्सी बना कर उसे दूध की तरह मथा गया था वासुकी नाग को एक ओर से देवताओं तथा दूसरी ओर से असुरों ने पकड़ कर समुद्र मंथन किया था समुद्र मंथन करते हुए समुद्र से 14 रतनो की प्राप्ति हुई थी समुद्र से जहां अमृत कलश निकला था वही विष का कलश भी निकला था भगवान भोलेनाथ द्वारा विश्व कल्याण के लिए विश का सेवन कर लिया था जिससे उनका गला नीला पड़ गया था जब से ही भगवान शिव को नीलकंठ भी कहा जाता है शिव के साथ-साथ माता पार्वती की भी पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है सावन के महीने में श्रद्धा पूर्वक जो भी भक्त भगवान शिव का जल से अभिषेक करता है तथा बेलपत्र भी चढ़ाता है उसकी सभी मनोकामनाएं भगवान भोलेनाथ पूरी करते हैं इस अवसर पर रमेश सैनी यशवीर सिंह अश्वनी कुमार कुलदीप सैनी प्रदीप सैनी दीपक नितिन कुमार गौरांश सैनी अभय प्रताप सैनी वेदांश यीशु सैनी साधु राम महेश कुमार जयपाल सुखबीर सिंह दिनेश कुमार यशपाल सिंह निशू सैनी श्यामलाल सुरेंद्र कुमार कुमारपाल आदि कस्बा वासी उपस्थित रहे।