Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- पुलिस ने अवैध खनन में संचालित जेसीबी को किया सीज
झबरेड़ा। थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक जेसीबी को सीज किया है।
झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा झबरेड़ा क्षेत्र में अवैध खनन के लिए जेसीबी द्वारा खनन किया जा रहा था अवैध खनन की सूचना मिलने पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा अवैध खनन पर लगाए गए प्रतिबंध को संज्ञान में लेते हुए 30 अक्टूबर की रात्रि अवैध खनन कर रही एक जेसीबी को कब्जे में ले लिया गया तथा थाने लाकर कानूनी कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया गया है उक्त कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है उन्होंने बताया कि खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है पुलिस टीम में अ०उ०नि० राजेन्द्र सिंह,कानि० बसंत,हो०गा० शिव कुमार मौजूद थे।