झबरेड़ा::- झबरेड़ा मंगलौर मार्ग निर्माण के प्रयास व मार्ग निर्माण को लेकर कांग्रेसियों ने विधायक का झबरेड़ा में किया जोरदार स्वागत , एक दर्जन गौ रक्षा दल युवाओं ने की कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण
झबरेड़ा। कस्बे में कांग्रेसियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य को लेकर विधायक का जोरदार स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम में गौ रक्षा दल के सदस्यों द्वारा कांग्रेस पार्टी के सदस्यता ग्रहण की गई।
मंगलवार को कस्बा स्थित अमर जवान चौक पर विधानसभा झबरेड़ा कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती का कांग्रेसियों द्वारा जोरदार भव्य स्वागत किया गया नगर अध्यक्ष गौरव वर्मा ने कहा कि विधायक वीरेंद्र जाती के अथक प्रयास द्वारा झबरेड़ा मंगलौर सड़क का काफी समय बाद निर्माण हो पाया है इसलिए वह बधाई के पात्र हैं काफी समय से बदहाल हालत में पड़ी झबरेड़ा मंगलौर सड़क निर्माण कराने के लिए विधायक का सम्मान कांग्रेसियों द्वारा अमर जवान चौक पर फूल माला पहनकर किया गया उन्होंने कहा कि विधायक का यह कार्य क्षेत्र की जनता के लिए वरदान साबित होगा जिससे जहां दुर्घटनाओं में कमी होगी वही क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि झबरेड़ा मंगलौर सड़क निर्माण के लिए वह खुद नहीं क्षेत्र की जनता बधाई की पात्र है क्योंकि जनता ने उनको चुनकर विधायक बनाया और उनके बताए हुए कार्यों को वह पूरा कर रहे हैं तो असली बधाई की पात्र क्षेत्र की जनता है और आगे भी वह क्षेत्र की जनता के लिए काम करते रहेंगे कार्यक्रम के दौरान गौ रक्षा दल ब्लॉक अध्यक्ष विशाल नंदवंशी तथा उनकी टीम दीपक अमन अंकुर मोंटी अर्जुन गुड्डू रोहित विनय आकाश विनीत शुभम आदि ने विधायक वीरेंद्र जाति के सानिध्य में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर रिजवान राव नीतू कुशवाहा ऋषि शमशाद अली अनस बब्बू कार्तिक शिवम फरमान एहसान आदि मौजूद रहे।