Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार

झबरेड़ा::- असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी कस्बा क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , श्री राम ने अग्नि बाण मार कर मेघनाथ कुंभकरण तथा रावण का किया दहन

झबरेड़ा। दशहरा का त्यौहार कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुबह ही दशहरा पूजन कर भगवान से सुख शांति की कामना की गई बहनों ने अपने भाइयों के कान पर जो से ऊगे नौरते रखकर माथे पर टीका  करते हुए उनके लिए मंगल कामना भगवान से की गई भाइयों द्वारा भी अपनी अपनी बहनों को दछिणा स्वरूप उपहार दिए गए।

असत्य पर सत्य व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयदशमी दशहरा झबरेड़ा में रावण व कुंभकरण के पुतुलो का दहन किया गया दशहरा पर प्रतिवर्ष की तरह मां दुर्गा मंदिर के पास लगने वाले मेले का भी आयोजन किया गया विजयदशमी दशहरा पर  बुराई के प्रतीक रावण व कुंभकरण के पुतलो का दहन मां दुर्गा मंदिर नगर पंचायत झबरेड़ा कार्यालय के पास किया गया कस्बे में रामलीला मंचन कर रहे कलाकारों द्वारा पुतला दहन स्थान पर राम रावण का युद्ध हुआ युद्ध में रावण की मृत्यु के पश्चात रावण के पुतले का दहन किया गया रामलीला कमेटी झबरेड़ा द्वारा रामलीला मंचन स्थान भगवान शिव मंदिर के पास से रामलीला मंचन कर रहे कलाकारों को ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठकर पुतला दहन स्थान पर शाम के समय ले जाया गया राम रावण युद्ध के बाद रावण व कुंभकरण के पुतलो का दहन किया गया पुतला दहन होते ही उसमें रखें पटाखे की आवाज दूर तक सुनाई दी राम लक्ष्मण द्वारा मां दुर्गा मंदिर में पूजा पाठ की गई मां दुर्गा मंदिर के पास लगने वाले भव्य मेले में खिलौने धनुष बाण तलवारे गदा के साथ- साथ चाट  जलेबी तथा मिठाई की दर्जनों दुकानें लगी हुई थी मेला देखने आए बच्चों द्वारा अधिकतर बच्चों ने धनुष बाण गदा तथा तलवार आदि की खूब खरीदारी की गई मेले में लोगों की भारी भीड़ होने से वहां से लोगों का निकलना दूभर हो गया राम रावण युद्ध तथा पुतला दहन व मेला देखने के लिए कस्बे के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी ट्रैक्टर बोगियों में बैठकर भारी संख्या में ग्रामीण पुरुष महिला व बच्चों का आगमन हुआ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button