Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- महिला ने गाली गलौच व मारपीट का आरोप लगाते हुए सास ,ससुर ,जेठ तथा जेठ के चार बच्चों पर कराया मुकदमा दर्ज , पुलिस ने की मामले की जांच शुरू

झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने सास ससुर जेठ सहित चार बच्चों पर गाली गलौच व मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मानकपुर आदमपुर निवासी महिला टीना गांव में अपने मकान में अकेली अपने बच्चों के साथ रहती है कुछ समय पूर्व महिला के पति का भी देहांत हो गया था महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके सास ससुर जेठ तथा जेठ के चार बच्चे उसके साथ गाली गलौच तथा मारपीट करते हैं जिससे वह उन लोगों से बहुत प्रताड़ित की जा रही है महिला ने पुलिस को तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ कानूनिक कार्यवाही की मांग की पुलिस ने उक्त मामले में कानूनी कार्यवाही करते हुए ससुर पूना सास चंदो जेठ मांगेराम तथा जेठ के बच्चे कपिल राहुल पारुल मंजुला के खिलाफ गाली गलौच मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।