झबरेड़ा::- पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी ने नेपाल से गोल्ड मेडल जीतकर लौटी देश की बेटी का किया भव्य स्वागत , की उज्जवल भविष्य की कामना
झबरेड़ा। क्षेत्र की गांव निवासी बेटी ने नेपाल में हो रही इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने पर पूर्व राज्य मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में पांचवी इंटरनेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप आयोजित हो रही थी चैंपियनशिप में भारत से उत्तराखंड राज्य के गांव टिकोला निवासी आराध्या चौधरी पुत्री पप्पन चौधरी द्वारा चैंपियनशिप में हिस्सा लिया गया देश की बेटी ने चैंपियनशिप में देश को गोल्ड मेडल जीता कर अपने गांव, क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है जिससे क्षेत्र या गांव में खुशी की लहर है गोल्ड मेडल लेकर लौटी देश की बेटी आराध्या चौधरी के स्वागत के लिए मंगलौर स्थित गुड मंडी पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी द्वारा शॉल और बुके देकर ढोल बजाते हुए भव्य स्वागत किया गया तथा बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई उन्होंने कहा कि गांव में भी देश का नाम रोशन करने वाले बच्चे हैं उनको सिर्फ सही दिशा में बढ़ावा देने की जरूरत है हम लोग गांव से भी अच्छी अच्छी प्रतिभाएं निकाल सकते हैं जिसके लिए परिजनों और अध्यापकों को मिलकर काम करना होगा उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में जहां व्यक्ति स्वस्थ रहता है वहीं आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनती है और साथ-साथ सर्वप्रथम अपने देश का नाम भी रोशन करता है जिससे गुरु परिजन तथा क्षेत्रवासियों को गर्व महसूस होता है स्वागत करने पहुंचे अन्य लोगों द्वारा भी देश की इस बिटिया का भव्य स्वागत करते हुए नारे लगाए गए इस अवसर पर प्रधान संदीप टिकोला प्रधान सुशील छोटन जटोल बॉबी सचिन विपुल अंकुश प्रदीप रविंदर धामा बलजोर चौधरी काला सिंह चौधरी प्रताप चौधरी ओमपाल सिंह तथा समस्त ग्रामीण वासी मौजूद रहे।