झबरेड़ा::- गांव साबतवाली निवासी महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की शुरू
झबरेड़ा। मारपीट व गाली गलौज के मामले में पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के गांव साबतवाली निवासी महिला सोनिया द्वारा तहरीर देकर बताया गया था कि उसका पति शराब पीने का आदी है जो रोज नशा कर उसके साथ मारपीट व गाली गलौच करता है महिला ने बताया कि 9 सितंबर को उसका पति जब शराब पीकर घर आया तो उसने शराब पीने व देर से घर आने की वजह पूछी तो उसके साथ लात घुसो व बेल्ट से मारपीट करते हुए गाली गलौच की गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई महिला ने बताया कि उसके पति के किसी अन्य महिला के साथ भी अवैध संबंध है जिस कारण वह उसके साथ मारपीट व उससे नफरत करता है तथा जान से मारने की कोशिश व धमकी देता है महिला ने बताया कि उसको उसके पति से तीन बच्चे भी हैं महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी जिसके आधार पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए पति पंकज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।