

झबरेड़ा। भारतीय किसान क्लब अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह ने कहा कि लंबे समय से बारिश ना होने के कारण किसान परेशान है भूजल स्तर नीचे जाने से नलकूपों से पानी भी कम मात्रा में आना शुरू हो गया है सरकार को किसानों की मदद के लिए आगे आना चाहिए राज्य सरकार किसानों के निजी नलकूप विद्युत बिल माफ करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
भारतीय किसान क्लब अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह ग्राम साबतवाली में किसानों की बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि इस समय किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है किसानों को खेतों में खड़ी गन्ने की फसल तथा पशुओं के लिए हरे चारे की फसल को सही सलामत रखने के लिए रात दिन निजी नलकूप से पानी लगाना पड़ रहा है नलकूप से पानी लगाना काफी महंगा साबित हो रहा है विद्युत बिल बढ़ने के साथ-साथ किसानों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है लंबे समय से बारिश न होना किसानों की चिंता बढ़ा रहा है इस समय किसानों द्वारा धान की रोपाई करने के लिए खेतों को तैयार करना शुरू कर दिया गया है किसानों द्वारा धान की अगेती पौध तैयार होने से कुछ किसानों द्वारा खेतों में नलकूप के पानी के भरोसे ही धान की रोपाई करना शुरू कर दिया है महंगा पानी खाद के साथ-साथ मजदूरी महंगी होने के कारण फसल की लागत बढ़ती जा रही है फसल की लागत बढ़ने से किसानों को फसल पैदा करना मुश्किल भरा काम हो गया है चौधरी का कहना है कि सरकार द्वारा किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है तथा किसानों को फसल पैदा करने के लिए कोई राहत भी सरकार से नहीं मिल पा रही है जैसे सरकार किसानों का साथ छोड़ गई है ऐसे ही भगवान भी किसानों का साथ नहीं दे रहा है जून माह में अच्छी बारिश हो जाती थी लेकिन इस बार कोई बारिश ना होने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में सरकार को किसानों को राहत देते हुए निजी नलकूपों के विद्युत बिल माफ कर देना चाहिए इस अवसर पर राजपाल सिंह नरेश कुमार बाबूराम प्रदीप कुमार सीएस चोपड़ा घनश्याम शर्मा सुशील गौतम यशवीर सिंह कपिल अश्वनी मोहित कुमार रोहित कुमार मुनव्वर हसन सुलेमान मलिक जयवीर सिंह ललित कुमार ऋषभ कंवरपाल चौधरी रकम सिंह आदि उपस्थित रहे।