Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- झबरेड़ा पुलिस ने नलकूप से विद्युत उपकरण चोरी करने वाला चोर दबोचा
झबरेड़ा। पुलिस ने किसान के नलकूप कमरे से विद्युत उपकरण चोरी का खुलासा कर चोर को दबोच न्यायालय में पेश किया है।
झबरेड़ा थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि इकबालपुर निवासी अनुज कुमार द्वारा तहरीर देकर बताया गया था कि 6 सितंबर की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा गांव देवपुर स्थित खेत पर लगे नलकूप के कमरे से अज्ञात चोरों द्वारा नलकूप के विद्युत उपकरण ट्यूबवेल की स्टार्टर मय बोर्ड ट्यूबवेल के कमरे का छोटा दरवाजा(खिड़की) चोरी कर लिए गए थे जिस पर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर कुशल सुरागरसी से खेत से चोरी करने वाले अभियुक्त अनुज निवासी बेहड़ेकी सैदाबाद को इकबालपुर तांशीपुर मार्ग से चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया उक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया गया है।