झबरेड़ा::- कस्बा स्थित अमर जवान चौक के समीप से अलसुबह अखबार के बंडल हुए चोरी,कस्बा व क्षेत्र के लोग नहीं पढ़ पाए शुक्रवार का अखबार,पुलिस कर रही सीसीटीवी के माध्यम से मामले की जांच


झबरेड़ा। कस्बे व क्षेत्र में होकर द्वारा बैठने वाले अखबार का बंडल चोरी होने से क्षेत्र व कस्बे में शुक्रवार का अखबार नहीं बट पाया मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस कस्बे के सीसीटीवी कैमरे कंघाल रही है।
शुक्रवार को प्रतिदिन की भांति सुबह 5 बजे देहरादून से प्रकाशित होने वाले सभी अखबार की कॉपी लेकर गाड़ी झबरेड़ा पहुंची तथा अखबार अमर जवान चौक के पास एक चाय की दुकान पर उतार दिए जहां पर प्रतिदिन अखबार उतरते थे परंतु अखबार उतरने के कुछ देर बाद ही जब वहां पर अखबार एजेंसी मालिक रेनू पहुंची तो वहां पर अखबार के बंडल नहीं मिले मौके से अखबार के बंडल किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिए गए अखबार चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस उक्त मामले में कस्बे के सीसीटीवी कैमरे कंघाल रही है थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि मामले की अभी तक उनको कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि फोन पर जो सूचना मिली थी उसके आधार पर सीसीटीवी कैमरे पुलिस द्वारा देख कर मामले की जांच की जा रही है वही उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा लगाए गए कैमरे भी बंद पड़े हैं जिस कारण चोर को पकड़ने में कोई मदद नहीं मिल पा रही है पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।