झबरेड़ा::- अपना खेत बताकर करा दिया मिट्टी का खनन , खेत मालिक ने कराया मुकदमा दर्ज


झबरेड़ा। एक व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ उसके खेत से ट्रैक्टर ट्राली द्वारा मिट्टी उठाने तथा मना करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
लक्ष्मी नगर रुड़की निवासी रामकुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी 13 बीघा कृषि भूमि ग्राम बिंडू खड़क में है मेरी भूमि से अमित कुमार निवासी गांव डोंकोवाली चौकी खेड़ा मुगल जिला सहारनपुर मेरी जमीन को अपनी जमीन बात कर ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी उठवा रहा था किसी व्यक्ति द्वारा मुझे इसकी सूचना दी गई सूचना मिलने पर वह अपने खेत में गया तथा खेत से मिट्टी उठाने से मना की तो उक्त द्वारा मुझे गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से चला गया थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।