Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- बिना अनुमति आम के हरे-भरे पेड़ काटने पर उद्यान विभाग अधिकारी ने तीन लोगों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज


झबरेड़ा। आम के बाग से उद्यान विभाग के बिना अनुमति के आम के दर्जनों हरे-भरे पेड़ काट डालने पर उद्यान विभाग की ओर से थाने में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उद्यान विभाग प्रभारी पर्यवेक्षक सचल दल केंद्र इकबालपुर अनुसूया प्रसाद ने थाने में तहरी देकर बताया कि उद्यान विभाग कि बिना अनुमति लिए रुड़की निवासी शेरखान ,प्रवेश खान तथा शहराज खान निवासी पठानपुर सिविल लाइन रुड़की का आम का बाग ग्राम भक्तोंवाली के पास स्थित है उक्त लोगों द्वारा विभाग के बिना अनुमति लिए बिना बाग से दर्जनों की संख्या में आम के हरे भरे पेड़ों को काट डाला गया तथा कटान के साक्ष्य भी मिटाने की कोशिश की गई थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।