झबरेड़ा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की कस्बे में आहूत की गई बैठक के दौरान संजीव सैनी को भारतीय किसान यूनियन टिकैत का युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
कस्बा झबरेड़ा में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक संजीव सैनी के आवास पर आहूत की गई इस दौरान बैठक की अध्यक्षता नसीम चौधरी ने की और संचालन जिला महामंत्री कुलदीप सैनी ने किया बैठक में बोलते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहां कि भारतीय किसान यूनियन किसानों के हित के लिए लड़ाई लड़ती आई है और हमेशा लड़ती रहेगी उन्होंने इस दौरान कस्बा निवासी संजीव सैनी को भारतीय किसान यूनियन टिकैत युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया तथा नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया उन्होंने कहां कि यूनियन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से यही आशा करती है कि वह महात्मा टिकैत के आदर्शों पर चलकर किसानों के हित की लड़ाई लड़े और निस्वार्थ किसानों मजदूरों की सेवा करें संजीव सैनी ने कहां कि भारतीय किसान यूनियन उच्च पदाधिकारियों द्वारा उनको जिले पर जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसका सच्ची लगन और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे किसानों की हर आवाज पर दिन रात खड़े रहेंगे इस अवसर पर चमन लाल शर्मा, सुखराम पाल चौधरी, नसीम चौधरी, गुड्डू चौधरी, नोसाद, फुरकान, अतुल पवार, सद्दाम अमित, फौजी, रोहित सैनी, शुभम सैनी आदि उपस्थित रहे।