झबरेड़ा::- सोलर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड से केबल चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की छानबीन शुरू


झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव में स्थित सोलर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड से अज्ञात चोरों द्वारा मोडयूल्स स्टिंग व केबल अज्ञात चोरों द्वारा चूड़ा लिया गया मैनेजर द्वारा पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भलस्वागाज स्थित सोलर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड मैनेजर दीपक पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 व 14 अगस्त की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा 116 मोडयूल्स 61 स्टिंग खुर्द बुर्द करते हुए 1417 मीटर केबल चुरा लिया गया तथा मौके से फरार हो गए चोरी की जानकारी सुबह के समय लगने पर कर्मचारियों व इधर-उधर तलाश करते हुए पूछताछ की गई पर कोई सुराग नहीं लग पाया मामले में पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कार्यवाही करने की मांग की गई है थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि उक्त मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।