
झबरेड़ा। पुलिस द्वारा दहेज हत्या के मामले में एक व्यक्ति को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में था।
ग्राम खाताखेड़ी निवासी एक महिला ने शुक्रवार देर शाम कमरे में लगे लोहे के कुंडे में चुनरी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी अकबरपुर ढाढेकी थाना मंगलोर निवासी ईशम सिंह की पुत्री अनीता की शादी 2 वर्ष पूर्व ग्राम खाताखेड़ी निवासी विक्की उर्फ सचिन के साथ हुई थी शादी के कुछ दिन बाद से ही उक्त महिला के पति व ससुराल वालों द्वारा ओर दहेज लाने को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा था ससुराल पक्ष की ओर से कार की मांग की जा रही थी मृतक महिला के पिता इसम सिंह ने थाने में तहरीर देकर महिला के पति विक्की उर्फ सचिन सास सुदेश देवी ससुर रमेश व देवर आशु के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए शुक्रवार देर शाम मुकदमा दर्ज कराया था थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि उक्त चारों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था पुलिस ने मृतक महिला के पति विक्की को ग्राम खाताखेड़ी तिराहे से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में था अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा विकी का चालान पर न्यायालय में पेश किया गया है जबकि तीन फरार की धरपकड़ जारी है।