झबरेड़ा::- झमाझम हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली वहीं फसलों को भी पहुंचा लाभ

झबरेड़ा। कस्बे व क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं किसानों के खेतों में खड़ी गन्ने व पशु चारे की फसल को लाभ हुआ है वही किसानों द्वारा धान रोपाई का काम शुरू कर दिया गया है।
शुक्रवार सुबह के समय कस्बे व क्षेत्र में लगभग 2 घंटे लगातार बारिश होने से किसानों को लाभ हुआ है किसान प्रदीप त्यागी रोहित कुमार अश्वनी कुमार सुलेमान मलिक सुशील गौतम विक्रम सिंह धीर सिंह प्रदीप कुलदीप नितिन आदि का कहना है कि इस समय किसान दिन-रात अपने खेतों में खड़ी गन्ने व पशु चारे की फसल में पानी लगा रहे थे सभी किसान बारिश होने की गुहार भगवान से लगा रहे थे तथा जगह-जगह पर मीठा शरबत भी वितरित किया जा रहा था शुक्रवार की सुबह होते ही बारिश शुरू हो गई तथा 2 घंटे बारिश जमकर बरसी खेतों में खड़ी गन्ने तथा पशु चारे की फसल के साथ-साथ किसानों द्वारा धान की फसल की रोपाई का काम भी शुरू कर दिया गया है किसानों का कहना है कि इस बारिश से किसानों को काफी लाभ हुआ है बारिश होने से नलकूप थम गए हैं किसानों ने भी चैन की सांस ली है भीषण गर्मी से भी लोगों को कुछ राहत मिली है।