झबरेड़ा::- हेरिटेज पब्लिक स्कूल में पुलिस ने बैठक आयोजित कर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 व महिला सुरक्षा ऐप के विषय में दी जानकारी
झबरेड़ा। इकबालपुर चौकी क्षेत्र के स्कूल में पुलिस ने बैठक आयोजित कर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 व महिला सुरक्षा ऐप के विषय में जानकारी दी गई।
इकबालपुर चौकी क्षेत्र स्थित हेरिटेज पब्लिक स्कूल में इकबालपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार द्वारा क्षेत्र को ड्रग्स फ्री करने के लिए चलाई जा रही ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल करने हेतू एसएसपी अजय सिंह जनपद हरिद्वार के आदेश पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं व स्थानीय लोगों को अवैध मादक पदार्थ के सेवन व नशे से होने वाले दुष्परिणाम/E-FIR /साईबर क्राईम के सम्बन्ध में जानकारी दी गई छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया कि यदि कोई नशे के कारोबारी की मदद करता हुआ भी पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी स्कूल कॉलेज में नशा करने वाले छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने के प्रयास लगातार जारी हैं नशा बेचने वाले गलत दिशा में डालने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा की गई, जिस पर छात्र-छात्राओं व स्कूल कॉलेज स्टाफ द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया वही छात्राओं को महिला सुरक्षा ऐप के विषय में विस्तृत जानकारी भी दी गई।