झबरेड़ा::- ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से युवती की हुई मौत , बिना किसी कानूनी कार्रवाई के परिजनों ने किया अंतिम संस्कार


झबरेड़ा। ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार एक युवती की मौत हो गई परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के युवती का अंतिम संस्कार कर दिया।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बिंदु खड़क निवासी पूर्वी पुत्री महावीर उम्र 21 वर्ष अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर इकबालपुर से मोलना होते हुए अपने गांव जा रहे थे जब मोटरसाइकल सवार भाई बहन मोलना गांव से आगे पहुंचे तो एक ट्रेक्टर को ओवरटैक करने लगे ओवरटेक करते समय दोनों भाई बहन ट्रेक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए तथा युवती ट्रैक्टर ट्राली के नीचे गिर गई ट्रेक्टर ट्रॉली के नीचे आने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई और भाई दूसरी साइड गिर गया और परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी परिजन मौके पर पहुंचे और मृतका को घर ले जाकर बिना किसी कानूनी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया गया पुलिस का कहना है कि मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई हैं अगर मामले की कोई तहरीर मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।