झबरेड़ा::- घरेलू क्लेश के चलते 32 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर की खुदकुशी

झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव निवासी 32 वर्षीय महिला ने घरेलू क्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया बाद में उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गई।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव सावतवाली निवासी अनुज की पत्नी रूबी द्वारा शुक्रवार रात्रि घरेलू क्लेश के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई हालत बिगड़ते देख महिला के परिजनों द्वारा महिला के मायके सूचना दी गई सूचना मिलते ही महिला के मायके वाले कुछ समय बाद ग्राम सावतवाली पहुंच गए तथा महिला को अपने साथ सहारनपुर उत्तर प्रदेश ले गए सहारनपुर सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई महिला का मायका पिंजोरा मालीपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश में है महिला की शादी 2019 में गांव सावतवाली निवासी अनुज के साथ हुई थी महिला के एक बेटी भी है थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि महिला की मौत की सूचना मिली है शव के पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।