झबरेड़ा::- कुछ पल के लिए आए तूफान से सड़क पर पेड़ गिरने से जहां रास्ते हुए बाधित वहीं विद्युत आपूर्ति भी रही ठप
झबरेड़ा। क्षेत्र में तेज तूफान आने से कई बड़े पेड़ धराशाई हो गए वहीं विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई।
सोमवार को झबरेड़ा के लखनोता देवबंद मार्ग पर गोकुलपुर गांव के समीप दोपहर के समय तेज तूफान आने से यूकेलिप्टस का एक बड़ा पेड़ गिरने से रास्ता जाम हो गया सड़क के दोनों और वाहनों की लाइन लग गई मामले की जानकारी पुलिस को लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थिति का जानकारी वन विभाग को दी गई वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा पेड़ को सड़क से हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है वही एक पेड़ यूकेलिप्टस झबरेड़ा लखनोता मार्ग पर कोटवाल गांव के समीप भी गिरा है जिसको वन विभाग द्वारा सड़क से हटाया जा रहा है रुड़की से झबरेड़ा आ रही 33 हजार की विद्युत लाइन पर तेज तूफान के चलने से एक बड़ा पेड़ गिर गया जिससे विद्युत लाइन टूट कर नीचे गिर गई और झबरेड़ा क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई लगभग 2 घंटे बाद विद्युत सप्लाई सुचारु हो पाई एसडीओ रिजवान ने बताया कि ऊर्जा निगम की टीम क्षेत्र का जायजा लिया तो जानकारी लगी कि लाठरदेवा शेख में विद्युत लाइन पर एक पेड़ गिरने से विद्युत लाइन टूट गई है ऊर्जा निगम कर्मचारी मौके पर पहुंचे विद्युत लाइन ठीक करने के बाद ही विद्युत सप्लाई सुचारु की गई लखनौता चौकी इंचार्ज नवीन चौहान ने बताया कि सड़क पर तूफान से गिरने वाले पेड़ों से कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है वन विभाग को सूचना देने के बाद वन विभाग द्वारा पेड़ हटाए गए।