Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- आरएमसी सीसी सड़क निर्माण कार्य का कस्बे में नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया शिलान्यास
झबरेड़ा। नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कस्बे में बनने वाली आरएमसी सीसी सड़क का शिलान्यास किया गया।
सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र द्वारा कस्बे के मोहल्ला छावनी से सभासद सलमान की ओर जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मोहल्ला छावनी चौक से सभासद सलमान के मकान तक लगभग 120 मीटर सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा जोकि आरएमसी विधि से सीसी सड़क बनाई जाएगी जिसकी मियाद लगभग 20 वर्ष होगी उन्होंने बताया कि उक्त सड़क काफी समय से जगह-जगह से टूटी हुई थी जिससे आने जाने वालों को सड़क पर चलने से दिक्कत हो रही थी सड़क सही होने से लोगों को राहत मिलेगी इस अवसर पर सभासद इंद्रेश मोती मुकेश कश्यप राजपाल कश्यप अनुज सैनी रोशन वाल्मीकि सलमान शाहरुख अशोक धीमान आदि मौजूद थे।