झबरेड़ा::- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनसीसी अधिकारियों के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने कॉलेज परिसर,सड़क व नहर किनारे किया पौधारोपण

झबरेड़ा। पर्यावरण दिवस पर चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज झबरेड़ा में एनसीसी केडिटस द्वारा कॉलेज व क्षेत्र में कुछ स्थानों पर फलदार व छायादार वृक्ष लगाए गए।
एनसीसी 84 बटालियन सीओ कर्नल रामाकृष्णन रमेश तथा व ट्रेनिंग अधीक्षक रवि कपूर के नेतृत्व में कॉलेज प्रांगण लाठरदेवा के पास नहर किनारे तथा इकबालपुर मार्ग पर नीम नींबू अमरूद शहतूत तथा यूकेलिप्टस के पेड़ लगाए गए इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी ने कहा कि आज का पर्यावरण मोटर वाहनों की भागम भाग तथा फैक्ट्रियों के द्वारा खराब हो रहा है पेड़ लगाकर इसमें कुछ सुधार किया जा सकता है उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने मात्र से ही पेड़ बड़े नहीं हो पाते पेड़ लगाने के बाद उन्हें खाद पानी देकर बड़ा करना होता है पेड़ को पुत्र की तरह पाला जाता है तभी वह हमारे जीवन की रक्षा कर पाते हैं इस अवसर पर कॉलेज एनसीसी ऑफिसर कैप्टन सुशील कुमार आर्य शिवानी चौधरी रिया सिंघल आंचल वंश हर्षवर्धन दीपांशु सलोनी बुलबुल अवध वेदांश ओमवीर मनोज तथा सुमित आदि उपस्थित रहे।