झबरेड़ा::- झबरेड़ा क्षेत्र के 4 विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट और हाई स्कूल में अच्छी रैंक लाकर उत्तराखंड प्रदेश में क्षेत्र,परिजनों और स्कूल का नाम किया रोशन
झबरेड़ा। चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज झबरेड़ा में अध्ययनरत इंटरमीडिएट के छात्र वंश कुमार द्वारा पूरे प्रदेश में 9वी रैंक हासिल की है इस छात्र द्वारा 500 में से 476 अंक हासिल किये है वंश के पिता रेनू कुमार ग्राम मानकपुर आदमपुर निवासी किसान है तथा माता ममता देवी ग्रहणी है वंश के माता पिता जहां खुश है वही कालेज प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी तथा ग्राम वासियों द्वारा वंश कुमार को बधाई दी है वंश कुमार का कहना है कि वह सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहता है इसी कॉलेज के छात्र ग्राम मानकपुर निवासी शौर्य वत्स द्वारा 89.2 प्रतिशत,साक्षी 87.2 प्रतिशत ,खुशी 86.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलस्वागाज में निलाक्षी सैनी जो हाई स्कूल की छात्रा द्वारा उत्तराखंड में 20 वी रैंक हासिल करते हुए 500 में से 475 अंक हासिल किए हैं नैंसी सैनी हाई स्कूल ने उत्तराखंड में 21 वी रैंक प्राप्त की 500 में से 474 अंक प्राप्त किए हैं इसी कालेज की छात्रा पलक सैनी जो इंटरमीडिएट की छात्रा है उसके द्वारा उत्तराखंड में 24 वी रैंक प्राप्त कर 500 में से 463 अंक प्राप्त किए हैं हाई स्कूल की छात्रा सीमा द्वारा 90% अंक हासिल किए हैं कालेज प्रधानाचार्य कवरपाल परिजनों तथा ग्राम वासियों द्वारा छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।