Uncategorized
झबरेड़ा::- पुरानी रंजिश को लेकर गांव के लोगों के साथ गाली गलौच व मारपीट , पुलिस ने संबंधित धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

झबरेड़ा। पुरानी रंजिश के तहत कुछ लोगों ने गांव के ही चार लोगों के साथ गाली गलौच करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भिस्तीपुर निवासी वीरम सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात्रि लगभग 10 बजे गांव के अक्षित नीट् बाबा रफल आदित्य अजय तथा दो अज्ञात लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर उनके घर पर चढ़ाएं तथा गाली गलौच करने लगे गाली देने से मना करने पर उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया हमले में राजकुमार सुमित अमित तथा अरविंद घायल हो गए पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर देते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।