झबरेड़ा::- हाई टेंशन लाइन से किसान की फसल व पॉपुलर के पेड़ जलकर हुए बर्बाद,किसान ने उड़ जाने के उनको मांग पत्र देकर मुआवजा की मांग की


झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट से गन्ने की फसल व पॉपुलर के पेड़ जल जाने से पीड़ित किसान ने ऊर्जा निगम से मुआवजे की मांग की है।
झबरेड़ा क्षेत्र के गांव खाताखेड़ी निवासी किसान मतलूब का खेत गांव के रकबे में है किसान के खेत के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है मंगलवार शाम के समय विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से नीचे खेत में खड़े गन्ने में आग लग गई जिससे किसान की लगभग 7 बीघा गन्ने की फसल व 450 पॉपुलर के पेड़ लगभग 2 साल पूर्व लगाए गए थे पॉपुलर के पेड़ भी जल गए जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है किसान मतलूब का कहना है कि उसके खेत के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है जोकि जर्जर अवस्था में है और नीचे भी झुकी हुई है ऊर्जा निगम को कई बार जानकारी भी दी गई है कि विद्युत लाइन को दुरुस्त किया जाए परंतु ऊर्जा निगम द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिस कारण उसकी फसल जलकर बर्बाद हो गई किसान ने ऊर्जा निगम को शिकायत कर मुआवजे की मांग की है सहायक अभियंता रिजवान का कहना है कि उनको अभी तक इस मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है पत्र मिलने पर ऊर्जा निगम द्वारा जांच की जाएगी।