Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- दुर्गाष्टमी पर मां महागौरी की पूजा अर्चना के बाद मां भक्तों ने किया कन्या पूजन , की गई सभी की सुख शांति की कामना


झबरेड़ा। चैत्र नवरात्र पर हवन यज्ञ के बाद अष्टम महागौरी की पूजा अर्चना कर कन्याओं को भोग लगाकर सुख शांति की कामना की गई।
बुधवार को कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्र में मां भक्तों द्वारा चैत्र नवरात्र अष्टम महागौरी की पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर कस्बे में स्थित नंदा वाला बाग स्थित मां दुर्गा व भगवान शिव का मंदिर विशेष रूप से सजाया गया था मंदिर में सुबह से ही मां दुर्गा की पूजा करने के लिए मां के भक्तों द्वारा पूजा अर्चना करने के लिए तांता लगा रहा मां दुर्गा के भक्तों द्वारा अपने अपने घरों में महागौरी की पूजा-अर्चना कर कन्याओं के पैर धोकर तथा उनकी पूजा कर कन्याओं को विशेष रूप से भोजन कराया गया तथा दक्षिणा देकर मां दुर्गा से सुख शांति की कामना की गई।