झबरेड़ा। विद्युत लाइनमैन विद्युत लाइन पर काम करते समय विद्युत पोल से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था 21 जनवरी को लाइनमैन की चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई थी सोमवार रात्रि मृतक का शव गांव में आने पर सुबह विद्युत विभाग के खिलाफ ग्राम वासियों द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया था बाद में विद्युत विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन देने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी मुकेश कश्यप 38 वर्ष मखदुमपुर विद्युत सब स्टेशन पर लगभग 12 वर्षों से कार्य कर रहा था 18 जनवरी को वह गांव कोटवाल आलमपुर में ही विद्युत लाइन ठीक करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा हुआ था अचानक विद्युत सप्लाई होने पर विद्युत करंट लगते ही वह विद्युत पोल से नीचे जमीन पर गिर गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को उसके परिजन इलाज हेतु रुड़की सिविल हॉस्पिटल में लेकर गए गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों द्वारा चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर कर दिया गया चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान 21 जनवरी को उक्त लाइनमैन की मौत हो गई थी सोमवार रात्रि मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के बाद गांव में लाया गया मंगलवार सुबह ग्रामीणों द्वारा कई घंटों तक घर के पास झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाती तथा पूर्व विधायक की पत्नी वैजयंती माला भी घटनास्थल पर आ गए उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए मौके पर आने को कहा सूचना पर विभागीय एसडीओ पंकज गौतम भी मौके पर आ गए पंकज गौतम का कहना है कि विद्युत के बैक मारने पर विद्युत आपूर्ति होने के कारण मुकेश लाइनमैन को करंट लगने पर वह नीचे गिर गया था परिजनों व ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की गई आर्थिक मदद देने के नाम पर विभाग के कर्मचारियों की ओर से मृतक के परिजनों को 160000 नगद दिए गए एसडीओ पंकज गौतम ने बताया कि नियमानुसार कागजी कार्रवाई पूरी होने पर मृतक की पत्नी को लगभग 1000000 मिल जाएंगे परिजनों ने मृतक की पत्नी को विभाग में नौकरी देने की भी मांग रखी जिस पर एसडीओ ने बताया कि उक्त विद्युत लाइनमैन ठेकेदार के यहां काम करता था इसलिए नौकरी देने का कोई प्रावधान नहीं है मृतक के परिवार में उसका अपाहिज भाई तथा 5 बच्चे हैं मर्तक की बड़ी बेटी महज 9 वर्ष की है विधायक वीरेंद्र जाती ने भी सरकार से आर्थिक मदद दिलवाने का आश्वासन दिया है गांव के लोगों का भी कहना है कि परिवार की आर्थिक मदद करने से ग्रामवासी भी पीछे नहीं रहेंगे बाद में नम आंखों से मई तक के शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया।