

झबरेड़ा। ग्राम कुशालीपुर के पास दो बाइक आपस में टकरा जाने से 1 बच्चे व एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए घायलों को कस्बे में डॉक्टर के यहां इलाज हेतु भर्ती कराए गए हैं।
ग्राम फलौदा थाना देवबंद उत्तर प्रदेश निवासी रतन सिंह अपनी पत्नी परमोद देवी व दो वर्षीय बच्चे के साथ बाइक से मंगलौर जा रहा था ग्राम कुशालीपुर के पास सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने बाइक को टक्कर मार दी टक्कर लगते ही दोनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे तथा घायल हो गए प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सामने से ट्रक आ रहा था उससे बचने के चक्कर में दोनों बाइकों की टक्कर हो गई दोनों बाइकों पर सवार बच्चे व महिला सहित 5 लोग घायल हो गए घटनास्थल पर आने-जाने वाले लोगों की भीड़ जुट गई उसी समय दोनों युवक अपनी बाइक उठाकर चुपचाप भाग निकले लोगों द्वारा उक्त तीनों घायलों को झबरेड़ा डॉक्टर के यहां इलाज हेतु भर्ती कराया तथा उनके परिजनों को सूचना दी गई कुछ देर बाद परिजनों के आने पर बच्चे को रुड़की रेफर कर दिया गया पति पत्नी की हालत ठीक बताई गई है।