Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- अधिक कोहरा होने से मोटरसाइकिल सवार दंपति गन्ना ट्रैक्टर बोगी से टकराया,हुए घायल

झबरेड़ा। झबरेड़ा सहारनपुर मार्ग पर ग्राम बीरपुर के पास गन्ने से भरी ट्रैक्टर बोगी से टकराकर बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
ग्राम नियामतपुर निवासी राजेश अपनी पत्नी संगीता के साथ सुबह के समय झबरेड़ा होता हुआ बाइक से सहारनपुर जा रहा था घना कोहरा होने की वजह से बाइक आगे जा रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर बोगी से जा टकराई ट्रैक्टर बोगी से टक्कर होने पर बाइक सवार दोनों सड़क पर गिर गए तथा घायल हो गए तथा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया घायलों को राहगीरों द्वारा इलाज के लिए कस्बे में डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया तथा घायलों के परिजनों को सूचना दी गई घायलों के परिजनों के आने पर राजेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।