Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- इकबालपुर शुगर मिल ने 30 नवंबर तक के गन्ना सप्लाई का भुगतान गन्ना समिति को भेजा

झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल द्वारा 9 करोड़ 93 लाख रुपए का गन्ना भुगतान गन्ना समिति को भेज दिया गया है।
इकबालपुर शुगर मिल महा प्रबंधक नरेश पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुगर मिल ने 30 नवंबर तक किसानों द्वारा मिल को सप्लाई किये गन्ने का गन्ना भुगतान 9 करोड़ 93 लाख रुपए गन्ना समिति को भेज दिया गया है इससे पूर्व 24 नवंबर तक का गन्ना भुगतान किसानों के खातों में पहले ही भेजा जा चुका है उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 10 दिसंबर तक का गन्ना भुगतान समिति को भेज दिया जाएगा।