झबरेड़ा::- ग्रामीण व किसानों ने किसान नेता के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य रूकवाते हुए उचित मुआवजे और सर्विस लाइन दी जाने की कि मांग , उपजिलाअधिकारी को सौपा ज्ञापन
झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य रूकवाते हुए किसान नेता के नेतृत्व में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा उचित मुआवजे की मांग करते हुए यूपी जिला अधिकारी को मांग पत्र सोपा गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली से देहरादून तक का निर्माण कार्य चल रहा है भारतीय किसान यूनियन रोड जिला उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी की देखरेख में ग्रामीण एवं किसानों द्वारा ग्राम हीराहैड़ी के समीप एफसीआई गोदाम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा कर विरोध प्रदर्शन किया गया किसानों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से उनके गांव की ओर जाने वाले रास्ते बंद हो गए हैं, उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग से सर्विस लाइन दी जाए तथा उचित मुआवजा दिया जाए जिन ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिला उन्हें जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की गई विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी भगवानपुर जितेंद्र कुमार विरोध प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और उप जिला अधिकारी द्वारा ग्रामीण व किसानों को 25 दिनों मे उनकी समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया गया इसके बाद किसानों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन रोड़ इंदर रोड श्याम सिंह सतपाल त्यागी, राजपाल राणा, नरेश त्यागी आदि किसान व ग्रामीण मौजूद रहे।