झबरेड़ा::- पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुआ झगड़ा , पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने की कार्यवाही


झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में गाली गलौच व मारपीट हो गई एक पक्ष की ओर से थाने में तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव झबरेड़ी में पिछले ग्राम प्रधान चुनाव से दो पक्षों में रंजीश चली आ रही है इसी रंजिश के चलते सोमवार रात्रि मोहल्ले में कार खड़ी करने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए दोनों ओर से गाली गलौच व मारपीट हो गई एक पक्ष के शिवराज की ओर से थाने में दूसरे पक्ष के कुलबीर उर्फ बबलू के खिलाफ गाली गलौच मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में तहरीर दी गई है थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर कुलबीर उर्फ बबलू के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है उक्त अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है जिनके विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।