झबरेड़ा::- पुलिस ने तीन को पकड़ पशु क्रूरता अधिनियम में कानूनी कार्यवाही करते हुए किया चालान

झबरेड़ा। पुलिस द्वारा तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है एक ही पिकअप में आधा दर्जन भैंस भरकर उन्हें कटान के लिए ले जाए जा रहे थे।
थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि शनिवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि देवबंद उत्तर प्रदेश की ओर से एक पिकअप गाड़ी आ रही है उसे पिकअप गाड़ी में कुछ भैंस बांधकर डाल रखी है सूचना मिलते ही लखनोता पुलिस चौकी के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया गया देर शाम देवबंद की ओर से एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी पुलिस ने सड़क पर खड़े होकर पिकअप को रोक लिया पिकअप गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें आधा दर्जन भैंस जिनके मुंह तथा हाथ पैर बंधे थे पिकअप गाड़ी में डाल रखी थी पिकअप में बैठे लोगों से पूछताछ करने पर पिकअप गाड़ी चालक सुहेल निवासी इस्लामनगर थाना मनिहारान जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश तथा उसकी बराबर में बैठे साजिद व दानिश निवासी थाना कुतुब शहर सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया पिकअप गाड़ी सहित सभी को थाने लाया गया तथा पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।