झबरेड़ा::- पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में निकाली गई किसान सम्मान पदयात्रा , पूर्व मुख्यमंत्री ने किसानों के सम्मान के लिए सरकार पर साधा निशाना
झबरेड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार किसान व मजदूर विरोधी सरकार है किसानों को मुआवजे के नाम पर अपमानित किया जा रहा है जनपद हरिद्वार में आई आपदा से पीड़ित किसानों को 1100 प्रति बीघा मुआवजा देकर किसानी का अपमान कर रहे हैं और किसानों के जख्मों पर मरहम की बजाय 1100 रुपये का नमक छिड़कने का काम सरकार कर रही है यह मुआवजा भी कुछ ही जगह मिल रहा है कांग्रेस द्वारा किसानों के लिए 12000 रुपए प्रति बीघा की मांग सरकार से की गई है।
कस्बा झबरेड़ा में किसान सम्मान पदयात्रा के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रॉयल पैलेस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार गन्ना किसानों की अर्थव्यवस्था का आधार स्तंभ है दुनिया में चीनी के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं इथेनॉल की मांग भी बढ़ती जा रही है इसलिए गन्ने का खरीद मूल्य 425 रुपए प्रति कुंतल सरकार द्वारा घोषित कर दिया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि किसानों का 1 वर्ष का नलकूप बिजली बिल माफ किया जाना चाहिए किसानों के 6 माह कर्ज पर वसूली पर रोक लगाते हुए 6 माह का ब्याज भी माफ किया जाना चाहिए वही इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का कई वर्ष पूर्व का लगभग डेढ़ सौ करोड़ रूपया बकाया चल रहा है किसान नेता तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जब जब मिल प्रबंधन से गन्ना भुगतान करने की बात करते हैं तो किसानों को शिवाय आश्वासन के अब तक कुछ नहीं मिल पाया है जबकि कांग्रेस की सरकार ने उत्तराखंड में किसानों को उत्तर प्रदेश से अधिक गन्ना मूल्य दिलवाया था उन्होंने कहा भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है जो किसानों का लगातार उत्पीड़न करती आ रही है भाजपा सरकार ने समाज को ही नहीं किसान को भी बांट दिया है उन्होंने कार्यक्रम के दौरान एक नारा भी दिया उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई गन्ना है हम सब का भाई उन्होंने कहा कि हरिद्वार खुशहाल होगा तो उत्तराखंड खुशहाल होगा डॉ गौरव चौधरी के नेतृत्व में हुई पदयात्रा कार्यक्रम से पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कांग्रेसियों द्वारा फूलमाला पहनकर तथा बुके देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन मास्टर पहल सिंह द्वारा किया गया किसान सम्मान यात्रा का समापन मंगलौर मार्ग पर किसान चौक पर किया गया इस अवसर पर वीरेंद्र रावत पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी विधायक वीरेंद्र जाती विधायक ममता राकेश विधायक फुरकान अहमद महिला अध्यक्ष उदय जैन अरविंद वर्मा गौरव वर्मा सेठपाल परमार मुल्किराज सैनी जादा ठेकेदार संजय सैनी सुखपाल मुकेश पंवार मोहम्मद एयाज आदित्य राणा सुलेमान मलिक जयवीर पंवार आशीष सैनी आदि मौजूद रहे।