झबरेड़ा::- गड्ढों में तब्दील झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार माँ बेटी हुई घायल
![](https://www.dainiknews.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230502-WA0017-780x470.jpg)
![](http://www.dainiknews.in/wp-content/uploads/2023/12/Gaurav-CH.jpg)
झबरेड़ा। कस्बे से कुछ दूरी पर कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार मां बेटी सड़क पर बने गड्ढे में गिर कर घायल हो गई।
ग्राम फलौदा निवासी रुकमणी देवी अपनी बेटी रजनी के साथ बुधवार को झबरेड़ा होते हुए मंगलौर जा रहे थे कस्बे से कुछ ही दूरी पर पीछे से आ रही एक कार की चपेट में आने से स्कूटी सड़क पर बने गहरे गड्ढे में गिरने से दोनों मां बेटी घायल हो गई राहगिरो द्वारा दोनों घायलों को कस्बे में डॉक्टर के यहां इलाज हेतु भर्ती कराया गया तथा घायलों के परिजनों को सूचना दी गई घायलों के परिजनों के आने पर परिजन दोनों मां बेटी को रुड़की डॉक्टर के यहां ले गए झबरेड़ा मंगलौर मार्ग काफी समय से अधिक खराब होने की वजह से इस मार्ग पर प्रतिदिन कोई ना कोई दुर्घटना होना आम बात हो गई है सड़क निर्माण का कार्य कुछ समय पूर्व शुरू कर दिया गया था परंतु अब सड़क निर्माण कार्य बंद है सड़क निर्माण कार्य पुराने होने से प्रतिदिन पानी भरे गड्ढों में वाहन गिरने से दुर्घटना हो रही है।