Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- सोफी के लेखपाल पद पर चयनित होने पर पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी ने घर पहुँच दी बधाई


झबरेड़ा। कस्बा निवासी एक लड़की का लेखपाल पद पर चयन होने पर पूर्व राज्यमंत्री ने लड़की को लेखपाल पद पर चयनित होने पर बधाई दी।
कस्बा झबरेड़ा के मोहल्ला तेलीयान निवासी कुमारी सोफी पुत्री राज अहमद का चयन लेखपाल पद पर हुआ है पिछले दिनों लेखपाल बनने के लिए परीक्षा हुई थी जिस का रिजल्ट जारी किया गया रिजल्ट जारी होने पर कुमारी सोफी का नाम भी लिस्ट में आने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई सोफी के पिता काफी समय से पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी के यहां काम करते हैं डॉ गौरव चौधरी द्वारा कुमारी सोफी के लेखपाल पद पर चयन होने पर उनके घर जाकर सोफी व उसके पिता को मिठाई खिलाते हुए बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।