Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- पुलिस ने क्षेत्र के गांव से सट्टा खाई बाड़ी करने वाले अभियुक्त को नगदी व पर्ची के साथ गिरफ्तार कर किया चालान
झबरेड़ा। पुलिस ने क्षेत्र के गांव के पास से एक व्यक्ति को सट्टा खाई बॉडी की पर्ची तथा कुछ नगदी के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करते हुए चालान किया गया है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवाल आलमपुर के पास गस्त कर रही थी पुलिस को मुखबिर द्वारा कोटवाल आलमपुर गांव के पास की स्थिति सैनी ढाबे पर सट्टा खाई बाड़ी करने वालों की सूचना मिली जब पुलिस सैनी ढाबे पर पहुंची दो ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी मेघवाल को सट्टा खाई बॉडी की पर्ची एक पेन तथा 1300 रुपए सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाया गया पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।