झबरेड़ा::- रुड़की के नेहरू नगर में मिटाउन बिलियर्ड्स स्नूकर क्लब का हुआ शुभारंभ

रूड़की। बीएसएम तिराहा के नजदीक नेहरू नगर में मिटाउन बिलियर्ड्स स्नूकर क्लब का शुभारंभ आज विधिवत रूप से शहर के जाने-माने ज्योतिषाचार्य आचार्य रजनीश शास्त्री द्वारा किया है।
आचार्य रजनीश शास्त्री द्वारा फीता काटकर क्लब का शुभारंभ किया गया एवं आचार्य शास्त्री ने बताया कि आज शिक्षा के साथ-साथ खेल खेलना बहुत जरूरी है इंसान को शरीर स्वस्थ रखने के लिए कोई ना कोई खेल खेलना चाहिए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि शहर की युवाओं के लिए एक अच्छी शुरुआत आज यहां पर की गई है उसके लिए मैं उन्हें ढेरों शुभकामनाएं देते हैं ।स्नूकर गेम के बारे में जानकारी देते हुए क्लब के ओनर हार्दिक त्यागी ने बताया कि शहर के सभी युवाओं के लिए यह अलग से एक स्नूकर क्लब खोला गया जिसमें इस गेम को खेलने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए अलग से सुविधाएं यहां पर दी गई है। साथ ही बताया कि शहर के अलग स्नूकर को लोगों से यहां के रेट भी काफी अलग है। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने कहा मोबाइल खेल के अलावा अन्य कई खेल खेलने से हमारे मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए प्रत्येक खेल में हमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए इस अवसर पर विक्रांत पुंडीर, मुल्की राज सैनी, सहदेव त्यागी ,एजाज अहमद, विजय पवार, हार्दिक त्यागी, आर्यन त्यागी, आशु शर्मा, विश्वजीत पवार, विनय कुमार सैनी, मनोज त्यागी, हनी गुप्ता, समय सिंह सैनी,नरेंद्र कुमार संतोष पंत, हरीश शर्मा, सौरभ त्यागी, हर्ष बंबोरिया, स्पर्श सिंगल, यश मेंदीरत्ता, कैलाश सुंदरयाल, नरेश चौहान उमाकांत सैनी आदि लोग उपस्थित रहे।