झबरेड़ा::- नशे के विरुद्ध पुलिस ने आयोजित की भलस्वागाज स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यशाला
झबरेड़ा। पुलिस द्वारा आयोजित कार्यशाला में कॉलेज के छात्रों को अवैध मादक पदार्थ के सेवन नशे से होने वाले दुष्परिणाम तथा उत्तराखंड पुलिस ऐप का भी फीचर गोरा शक्ति व साइबर क्राइम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है।
इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने सोमवार को भलस्वागाज स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित की गई कार्यशाला में छात्रों को बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति नशे कारोबारी की मदद करता भी पाया जाता है तो उसके विरूद्ध भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाती है उन्होंने बताया कि नशा नाश की जड़ होती है परिवारों में अधिकतर झगड़े नशे के कारण ही होते हैं नशे के कारण पति पत्नी में तलाक तक हो जाते हैं नशा करने से व्यक्ति का जीवन तबाह हो जाता है कई बार तो भांग स्मैक गांजा आदि के अधिक सेवन से व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड प्रदेश को 2025 तक नशा मुक्त करने का अभियान चलाया है कॉलेज में उपस्थित छात्रों ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस की मदद करने के साथ-साथ नशा न करने की शपथ दिलाई गई तथा उपस्थित सभी छात्रों को साइबर क्राइम गोरा शक्ति ऐप उत्तराखंड पुलिस ऐप की विस्तृत जानकारी भी दी गई।