झबरेड़ा::- दहेज न लाने पर विवाहिता को पति व ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला विवाहिता ने पुलिस को तहरीर दे लगाई न्याय की गुहार
झबरेड़ा। एक महिला को उसके पति व ससुराल वालों द्वारा दहेज लाने को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया महिला द्वारा थाने में तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गई है।
ग्राम बूढ़पुर नूरपुर निवासी आरती ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह 3 वर्ष पूर्व ग्राम बिलासपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी अरुण पुत्र जगपाल के साथ हुआ था उसके एक बच्चा भी है उसके मायके वालों द्वारा विवाह के समय अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था शादी के कुछ दिन बाद से ही उसे मायके से नगद पैसा तथा अन्य दहेज लाने को लेकर परेशान व मारपीट किया जाने लगा 3 दिन पूर्व उसके पति तथा सास ससुर ने अपने मायके से पैसे लाने को कहा पैसे लाने से मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई तथा उसे घर से निकाल दिया गया पीड़ित महिला ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है कार्यवाहक थाना अध्यक्ष संजय पूनिया का कहना है कि उक्त महिला के ससुराल वालों को बुलाया गया है समझौता कराने का प्रयास किया जाएगा नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।