झबरेड़ा। पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने पीएससी के साथ मिलकर ग्राम लाठरदेवा शेख नगला कुबड़ा गांव में पैदल मार्च निकाला तथा घरों की छतों की ड्रोन से निगरानी की गई।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की गई वही अति संवेदनशील गांव में जिम्मेदार लोगों की बैठक की जा रही है बैठक कर लोगों से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की अपील भी की जा रही है ताकि चुनाव के दौरान क्षेत्र में भाईचारा और सौहार्द बना रहे उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुछ गांव अति संवेदनशील बताए गए हैं इसी के तहत ग्राम नगला कूबड़ा, लाठरदेवा शेख, अकबरपुर झोझा, इकबालपुर ,खाताखेड़ी, मोलना ,सुनहरी आलापुर ,भलस्वागाज, बालूपुर ,बिंडूखड़क, पावटी ,मानकपुर आदमपुर, भक्तोंवाली ,कोटवाल आलमपुर, सुसाड़ा, शेरपुर खेलमऊ ,गोकुलपुर, लखनोता में पुलिस व पीएसी द्वारा शांति मार्च निकाला गया और घरों व मकानों की छतों की निगरानी के लिए ड्रोन उड़ाया गया।