रुड़की। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने प्रेस वार्ता कर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही झूठी फेक ऑडियो वीडियो पर ध्यान न देने की अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने रुड़की अपने स्थित कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत कई दिनों से सोशल मीडिया पर मानव तस्करी व बच्चे चोरी के संबंध में झूठी वीडियो ऑडियो मैसेज वायरल किए जा रहे हैं जो पूर्णता असत्य एवं झूठे हैं जिस के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर थाना झबरेड़ा द्वारा 9 असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित भी किया गया है कि वह गांव में जाकर जनता के साथ गोष्टी कर इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है यह केवल अफवाह मात्र है तथा पुलिस द्वारा इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है उन्होंने क्षेत्र की जनता से अफवाहो पर ध्यान न देने की अपील की गई है तथा गांव में जो भी व्यक्ति इस प्रकार की अफवाह फैला रहे हैं उनके नाम उपलब्ध कराए जाने हेतु सहयोग की अपील भी की गई है ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।