झबरेड़ा। 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्रीय विधायक वह पूर्व राज्य मंत्री के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन कर ढोल नगाड़ों के साथ झूमते हुए 15 अगस्त मनाया गया।
कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाती व पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी के नेतृत्व में गांव शेरपुर से 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत जोड़ो भव्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया तिरंगा शोभा यात्रा सुबह गांव शेरपुर से शुरू होकर गांव सढोली कोटवाल आलमपुर झबरेड़ा भक्तोंवाली आदि अनेक गांव से निकाली गई तिरंगा शोभायात्रा में विधानसभा क्षेत्र के समस्त गांव से सैकड़ों लोग ध्वज लेकर भारत और शहीदों के नारे लगाते हुए निकले तो पूरा क्षेत्र देश भक्ति मय हो गया विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि आज देश आजादी का 75 वा पर्व मना रहा है देश को आजाद कराने में देश के अमर शहीदों ने अपनी जान बलिदान कर दी जिन का कर्ज हम किसी भी रूप में नहीं चुका सकते जो आजाद देश वह हमें सौप कर गए हैं हम युवाओं को इस देश को विकास की ओर अग्रसर कर ऊंचा उठाना है और यह कार्य देश का युवा ही कर सकता है पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी ने कहा कि जब भारत देश मुगलो और अंग्रेजों का गुलाम था तो भारतीयों ने बहुत यातनाएं सही थी आज देश आजाद है तो उन देशभक्तों के कारण ही है जिन्होंने इस देश को आजाद कराने में अपना घर बार अपने मां बाप अपने भाई बहन पत्नी तब को छोड़कर देश के लिए निछावर हो गए हम उनके कर्जदार हैं और यह कर्ज हम तभी उतार सकते हैं जब हम अपने इस स्वर्ग के समान देश को विकास की ओर ले जाकर आगे बढ़ाने का काम करें और यह कार्य हम सबको संगठित होकर करना होगा इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त युवा बुजुर्ग मौजूद रहे।